जयप्रकाश ( jp पहाड़ी )
बड़कोट /उत्तरकाशी
प्रीतम सिंह चौहान ने कहा है नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी विपिन कुमार जी को
विजय बनाने से नगर पंचायत एवं क्षेत्र का चौमुखी विकास होगा, नौगांव की पेयजल एवं जाम अनेक प्रकार समस्या का शीघ्र निस्तारण किया जाएगा, प्रीतम सिंह चौहान ने कहा कि उत्तराखंड में भू क़ानून भी राज्य में लागू होगा, देवभूमि की डेमोग्राफी चेंज नहीं होने देंगे, प्रीतम चौहान ने कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश की विकास गति को रोकने का काम रहे है, उन्होंने नौगांव, पुरोला में प्रत्याशीयो को विजय बनाने की अपील की! इससे पहले प्रीतम सिंह चौहान का नौगांव पहुंचने पर कार्यकर्ताओ ने ढ़ोल बजों के साथ व माल्यार्पण कर स्वागत किया! साथी ही कांग्रेस के समर्थकों का जनशलभ देखने को मिला
पूर्व नेता प्रतिपक्ष पूर्व का बिना मंत्री वर्तमान चकराता विधायक प्रीतम चौहान जी जिला अध्यक्ष दिनेश चौहान मोहन भूराटा अनुसूचित जाति जिला अध्यक्ष चंद्र मोहन पवार ब्लॉक अध्यक्ष जगमोहन परमार रामप्रसाद सेमवाल रणबीर रावत समाज सेवक मनीष राणा जी मोहन सिलवाल सरदार सिंह समाज सेवक जितेंद्र नाथ जी सभी कांग्रेस प्रत्यासी मौजूद रहे
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://pahaddoordarshan.com/wp-content/uploads/2025/01/VID-20250121-WA0044.mp4?_=1