रिपोर्टिंग मीरा डोगरा टिहरी गढ़वाल
अधिनियम 2005 के माध्यम से जनमुद्दों को उठाने वाले श्री त्रिलोकिनारायण सकलानी जी गत वर्ष से अस्वस्थ हैं। उनके सामाजिक योगदान व जनहित के लिए समर्पण को देखते हुए आज क्षेत्र के गणमान्य जनों द्वारा उनके आवास श्रीपुर पहुंच कर माल्यार्पण व शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य अखिलेश उनियाल ने कहा कि श्री त्रिलोकीनारायण सकलानी द्वारा सूचना का अधिकार अधिनियम के उपयोग कर क्षेत्र में विकास कार्यों को गति प्रदान की। वर्षो से स्वीकृत सड़क निर्माण कार्य हो या अन्य काम उन्होने इस जनहितकारी अधिनियम का उपयोग सही अर्थों में किया है।
इस अवसर पर ग्राम भरवाकटल के पूर्व प्रधान श्री जयकृष्ण उनियाल, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सकलाना के अध्यक्ष श्री बिजेन्द्र सिंह बिष्ट, निवर्तमान प्रधान श्री वीरेन्द्र सिंह कोठारी, श्री आनन्द सिंह कोठारी, श्री मोहन सिंह व मनजीत सिंह आदि मौजूद रहे।