Home » Uncategorized » उत्तरकाशी जिले के बड़कोट तहसील के थान-नगान गाँव में स्थित बहुत ही पौराणिक महर्षि जमदग्नि ऋषि आश्रम

उत्तरकाशी जिले के बड़कोट तहसील के थान-नगान गाँव में स्थित बहुत ही पौराणिक महर्षि जमदग्नि ऋषि आश्रम

ब्रह्मपुरी) में चल रहे 11 दिवसीय शिव महापुराण कथा के सातवें दिन रविवार को वृन्दावन धाम के संत लवदास जी महाराज ने
भगवान शिव और माता सती के विवाह की कथा सुनाते हुए कहा कि पुराणों के अनुसार भगवान ब्रह्मा के मानस पुत्रों में से एक प्रजापति दक्ष कश्मीर घाटी के हिमालय क्षेत्र में रहते थे।

प्रजापति दक्ष की दो पत्नियां थी, प्रसूति और वीरणी। प्रसूति से दक्ष की चौबीस कन्याएं जन्मी और वीरणी से साठ कन्याएं। राजा दक्ष की पुत्री ‘सती’ की माता का नाम था प्रसूति। यह प्रसूति स्वायंभुव मनु की तीसरी पुत्री थी। सती ने भगवान शिव से विवाह किया। रुद्र को ही शिव कहा जाता है और उन्हें ही शंकर। पार्वती शंकर के दो पुत्र और एक पुत्री हैं। पुत्र गणेश, कार्तिकेवय और पुत्री वनलता। जिन एकादश रूद्रों की बात कही जाती है वे सभी ऋषि कश्यप के पुत्र थे उन्हें शिव का अवतार माना जाता था।

सती ने एक दिन कैलाशवासी शिव के दर्शन किए और उनको भगवान शिव से प्रेम हो गया । लेकिन ब्रम्हा जी के समझाने उपरांत प्रजापति दक्ष की इच्छा से सती ने भगवान शिव से विवाह किया । दक्ष ने एक विराट यज्ञ का आयोजन किया लेकिन उन्होंने अपने दामाद और पुत्री को यज्ञ में निमंत्रण नहीं भेजा। फिर भी सती अपने पिता के यज्ञ में पहुंच गई। दक्ष ने पुत्री के आने पर उपेक्षा का भाव प्रकट किया और शिव के विषय में सती के सामने ही अपमानजनक बातें कही। सती बर्दाश्त नहीं कर पाई और इस अपमान की कुंठावश उन्होंने वहीं यज्ञ कुंड में कूद कर अपने प्राण त्याग दिए।

लव दास महाराज जी की कथा भक्तों को प्रेरित कर रही है साथ ही कथा सुनने क्षेत्र के लोग दूर-दूर से आ रहे हैं

Leave a Comment

Will the middle class get relief from the first general budget of Modi 3.0?

चिन्यालीसौड़।।विकासखंड चिन्यालीसौड़ के कृषि विज्ञान केन्द्र में कार्यरत्त आउट सोर्स के माध्यम से कार्यरत ठेके श्रमिकों के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक प्रतिनिधि के उपस्थिति में संयुक्त बैठक हुई आयोजित ।

चिन्यालीसौड़।।विकासखंड चिन्यालीसौड़ के कृषि विज्ञान केन्द्र में कार्यरत्त आउट सोर्स के माध्यम से कार्यरत ठेके श्रमिकों के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक प्रतिनिधि के उपस्थिति में संयुक्त बैठक हुई आयोजित ।