Home » Uncategorized » बड़कोट चोरों ने तोड़ा दुकान का ताला ।

बड़कोट चोरों ने तोड़ा दुकान का ताला ।

जयप्रकाश ( jp पहाड़ी ) की रिपोर्ट

बड़कोट चोरों ने तोड़ा दुकान का ताला ।

नगर पालिका बकोट में चोरी की घटनाये दिन प्रती दिन बढ़ती जा रही है यह मामला बडकोट नगर पालिका का है जहां रात को एक व्यापारी की दुकान का ताला तोडकर , व्यापारी के दुकान से सामान व गले से पैसे ले जा कर चोर अपने इस प्रयास में सफल हो जाते है जिससे व्यापार मंडल बडकोट व व नगर के लोगों ने बडकोट पुलीस प्रशासन के प्रती रोष व्यक्त किया है, जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष श्री विनोद डोभाल व व्यापार मंडलल अध्यक्ष श्री धनवीर सिंह रावत व व्यापार मंडल महामंत्री सोहन गैरोला ने पुलीस प्रशासन को रात्री गस्त की कडी निगरानी व शक्ती से पालन के लिए , s h o बडकोट को चोरी के इस मामले में विशेष अवगत करवाया है

चोरी का मॉल ले जाते हुऐ 5.28बजे कितना सबर किया होगा

नगर पालिका अध्यक्ष श्री विनोद डोभाल का कहना है कि इस तरह की घटनाओ के रोकथाम के लिए c. c .Tv केमरे जल्दी सम्पूर्ण नगर पालिका बडकोट में लगवाये जायेंगे जिससे चोरी , एक्सीडेंट, आदि घटनाओं पर काबू किया जा सके तथा नगर पालिका अध्यक्ष श्री विनोद डोभाल ने बडकोट पुलीस प्रशासन को शक्ति से पालन करने का निर्देश दिया है,

पहाड़ दूरदर्शन न्यूज़ से जयप्रकाश jp पहाड़ी

Leave a Comment

Will the middle class get relief from the first general budget of Modi 3.0?

चिन्यालीसौड़।।विकासखंड चिन्यालीसौड़ के कृषि विज्ञान केन्द्र में कार्यरत्त आउट सोर्स के माध्यम से कार्यरत ठेके श्रमिकों के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक प्रतिनिधि के उपस्थिति में संयुक्त बैठक हुई आयोजित ।

चिन्यालीसौड़।।विकासखंड चिन्यालीसौड़ के कृषि विज्ञान केन्द्र में कार्यरत्त आउट सोर्स के माध्यम से कार्यरत ठेके श्रमिकों के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक प्रतिनिधि के उपस्थिति में संयुक्त बैठक हुई आयोजित ।