जयप्रकाश ( jp पहाड़ी ) की रिपोर्ट

पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने रविवार को विधानसभा के विकासखंड नौगांव के डामटा में आयोजित कार्यक्रम में गोडर/खाटल पट्टी के 23 पंचायतों के महिला मंगल दलों को सामूहिक कार्यक्रमों के लिए कुर्सियां, फ्रेशर कुकर, भगोना ,परात, टेंट, कड़ाई, दरी, ढोलक आदि सामान वितरित किया। महिला मंगल दलों ने इस अभिनव पहल के लिए विधायक का आभार जताया। इस मौके पर विधायक दुर्गेश्वर लाल ने कहा कि अपनी विधायक निधि से प्रथम चरण में युवा कल्याण विभाग में पंजीकृत महिला मंगल दलों के माध्यम से ग्राम पंचायतों को सामूहिक कार्यक्रमों जैसे, विवाह, त्यौहार मेले, देव कार्यों, मांगलिक कार्यों के लिए टैंट/बर्तन इत्यादि सामाग्री बांटी गई है। जल्द ही द्वितीय चरण में छुटी पंचायत के महिला मंगल दल को भी सामान दिया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान ये सब लोग उपस्थित रहे : पूर्व जिलाध्यक्ष जिला पंचायत नारायण सिंह राणा, मंडल अध्यक्ष दिनेश नौटियाल, महामंत्री अनिल चौहान, सरदार सिंह राणा, कुशला नंद नौटियाल, जयपाल परमार, मनमोहन नेगी, विपिन पंवार, मनीष राणा, आशू रावत, किरण रावत सहित सैकड़ों महिलाएं रहीं।
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://pahaddoordarshan.com/wp-content/uploads/2025/02/VID-20250216-WA0013.mp4?_=1पहाड़ दूरदर्शन न्यूज़ ____ 9837461255