रिपोर्टर सुनील जुयाल
चिन्यालीसौड़।।विकासखंड चिन्यालीसौड़ के कृषि विज्ञान केन्द्र में कार्यरत्त आउट सोर्स के माध्यम से कार्यरत ठेके श्रमिकों के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक प्रतिनिधि के उपस्थिति में संयुक्त बैठक हुई आयोजित ।
बैठक में श्रामिकों के साथ वार्तालाप कर निम्नलिखित बिन्दुओं पर सहमति बनी।
1. ठेका दैनिक श्रमिकों द्वारा भी पूर्ण मनोबल एवं क्षमता से कार्य करेगे तथा कृषि विज्ञान केन्द्र के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अच्छा व्यवहार रखेंगें ।
2. सभी ठेका दैनिक श्रमिकों के साथ सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा सम्मान जनक एक अच्छा व्यवहार किया जायेगा (इस में एक परिपत्र भी निकाला जायेगा)
3. जिन ठेका दैनिक श्रमिकों को उनके ठेकेदार ओम सिक्योरिटी एवं क्लीरिंग सर्विस द्वारा कार्य समाप्ति आदेश दिया है उन्हें वापस लेने के लिए ठेकेदार से अनुरोध किया जायेगा।
4. सभी ठेका दैनिक श्रमिकों के हितों का ध्यान रखा जायेगा ।
5. ठेके के दैनिक श्रमिकों के द्वारा ईमेल के माध्यम से संस्थान को पत्र भेजा गया।
नगर पालिका अध्यक्ष मनोज कोहली ने बताया कि श्रामिकों द्वारा संबंधित अधिकारियों से शिकायत की गयी थी जिस पर यह निर्णय लिया गया है कि ठेके के दैनिक श्रमिकों द्वारा वापस लिया जायेगा।
बैठक में तहसीलदार चिन्यालीसौड़,प्रभारी अधिकारी कृषि विज्ञान केन्द्र चिन्यालीसौड़,अध्यक्ष नगर पालिका चिन्यालीसौड़,प्रशासनिक अधिकारी,वित्त एवं लेखाधिकारी,अध्यक्ष भारत मजदूर संगठन उत्तरकाशी मौजूद रहे।