विस्तार
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पिछले कुछ समय से अपनी फॉर्म को लेकर संघर्ष करते दिख रहे हैं। हाल ही में संपन्न हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी उनका बल्ला खामोश रहा, जिसके बाद उनके टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की अटकलें लगाई जाने लगीं। अब टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलती नजर आएगी और उसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई जाएगी। फैंस को उम्मीद है कि पूर्व कप्तान विराट कोहली वनडे सीरीज के जरिए फॉर्म में वापसी करने में कामयाब होंगे। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब अख्तर ने खराब फॉर्म से जूझ रहे कोहली पर बात की। उन्होंने बताया कि किस तरह वह मैदान पर दमदार वापसी कर सकते हैं।