Home » Uncategorized » थियेटर आर्ट इन एजूकेशन” आज दिनाँक 18 जनवरी 2024 को मॉडर्न इंस्टीट्यूट ढालवाला

थियेटर आर्ट इन एजूकेशन” आज दिनाँक 18 जनवरी 2024 को मॉडर्न इंस्टीट्यूट ढालवाला

टिहरी गढ़वाल उत्तराखंड

(MIT)

रिपोर्टिंग मीरा डोगरा टिहरी गढ़वाल

ऋषिकेश में सांस्कृतिक स्रोत एवं प्रशिक्षण परिषद (CCRT) द्वारा पाँच दिवसीय शिक्षा में नाट्यकला विषय पर प्रशिक्षण एवं कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ0 कुलदीप गैरोला (अपर राज्य परियोजन निदेशक ) समग्र शिक्षा उत्तराखण्ड ने माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया जिसमे उन्होंने कविता के माध्यम सभी विषयों के शिक्षण , सस्वर वाचन एवं नाटक के माध्यम से रूचि पूर्ण बनाने पर जोर दिया । विनोद कुमार जी सन्दर्भदाता (सी0सी0आर0टी0) नई दिल्ली ने नाटक के माध्यम से शिक्षण और उनकी तर्कपूर्ण गतिविधियों पर मार्गदर्शन किया,अलख नारायण दुबे (सन्दर्भदाता) शिक्षा में नाट्यकला पर व्यख्यान के माध्यम से मार्गदर्शन किया।श्री दुबे ने बताया कि जो इंसान जैसा देखता है वैसा बनता है इसलिए बच्चों को सकारात्मक ज्ञान का बोध कराए। श्री रवि जुयाल माडर्न इंस्टीट्यूट ढालवाला (एम0आई0टी0)ऋषिकेश संस्थान निदेशक , विशेष सहयोग श्री राजेश सिंह चौधरी(एम0आईं0टी0) ढालवाला ,कार्यक्रम समन्वयक समन्वयक रामाश्रय सिंह के दिशानिर्देशन में आज का प्रशिक्षण क्रियान्वित किया गया ,कार्यशाला में आलोक गौतम (प्रशिक्षण नोडल), रामगोपाल गंगवार (कार्यशाला व्यवस्था), मदन मोहन सेमवाल (ब्लॉक सचिव स्काउट जौनपुर ),अदित्य नारायण सिंह , सिमरनजीत सिंह, अनिल कुकरेती, एवं जनपद टिहरी गढ़वाल के विभिन्न ब्लॉक से कार्यशाला में आये शिक्षक उपस्थित रहे ।

Leave a Comment

Will the middle class get relief from the first general budget of Modi 3.0?

चिन्यालीसौड़।।विकासखंड चिन्यालीसौड़ के कृषि विज्ञान केन्द्र में कार्यरत्त आउट सोर्स के माध्यम से कार्यरत ठेके श्रमिकों के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक प्रतिनिधि के उपस्थिति में संयुक्त बैठक हुई आयोजित ।

चिन्यालीसौड़।।विकासखंड चिन्यालीसौड़ के कृषि विज्ञान केन्द्र में कार्यरत्त आउट सोर्स के माध्यम से कार्यरत ठेके श्रमिकों के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक प्रतिनिधि के उपस्थिति में संयुक्त बैठक हुई आयोजित ।