Home » Uncategorized » 38 वें राष्ट्रीय खेलों में दो राष्ट्रीय कीर्तिमान स्थापित करने पर आदर्श पवार को नागरिक अभिनंदन करते हुए न्याय पंचायत भरवा काटल अपने को गौरववंचित महसूस करती है

38 वें राष्ट्रीय खेलों में दो राष्ट्रीय कीर्तिमान स्थापित करने पर आदर्श पवार को नागरिक अभिनंदन करते हुए न्याय पंचायत भरवा काटल अपने को गौरववंचित महसूस करती है

मीरा डोगरा की रिपोर्ट

{“remix_data”:[],”remix_entry_point”:”challenges”,”source_tags”:

38वे राष्ट्रीय खेलो में उत्तराखंड से तीरंदाजी प्रतिस्पर्धा में दो राष्ट्रीय रिकार्ड अपने नाम दर्ज करने वाले आदर्श पंवार को न्याय पंचायत भरवाकाटल के प्रबुद्धजनों द्वारा सम्मानित किया गया। विगत दिनों में सम्पन्न राष्ट्रीय खेलों में जनपद टिहरी गढ़‌वाल के सकलाना क्षेत्र के तौलियाकाटल ग्राम पंचायत के निवासी आदर्श पंवार ने जनपद टिहरी गढ़वाल से तीरंदाजी के एकमात्र खि‌लाड़ी के रूप प्रतिभाग किया जबकि पूरे उत्तराखण्ड से सर्विसेस खिलाड़ी के रूप में चार खिलाड़ि‌यों द्वारा प्रतिभाग किया गया l

इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य अखिलेश उनियाल द्वारा आदर्श पंवार की उपलब्धियों को सम्पूर्ण उत्तराखण्ड का गौरव बताया, साथ ही सरकार व शासन से मांग की कि आदर्श को सरकारी सेवा प्रदान कर तीरंदाजी खेल को प्रोत्साहित करना चाहिये। ग्राम भरवाकारल के पूर्व प्रधान श्री जयकृष्ण उनियाल द्वारा इस उपलब्धि की प्रशंसा करते हुए कहा कि खेल के माध्यम से रोजगार प्राप्त किया जा सकता है इसलिये हमें खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिये आदर्श जैसे नौजवान खिलाड़ि‌यों का नागरिक अभिनंदन करना चाहिये।

कार्यक्रम में मौजूद अन्य वक्ताओं द्वारा आदर्श पंवार को शुभकामनायें देते हुये हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत भरवाकारल की निवर्तमान प्रधान श्रीमती संगीता पंवार द्वारा की गई।

कार्यक्रम के आयोजन में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सकलाना के अध्यक्ष बिजेन्द्र सिंह बिष्ट, भगवान सिंह पंवार, केशव सिंह रावत, आनन्द सिंह कोठारी द्वारा विशेष भूमिका निभाई गई।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती आशा रावत के प्रतिनिधि के रूप में पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य श्री तीरथ सिंह रावत, निवर्तमान प्रधान श्री वीरेन्द्र कोठारी ग्राम कुण्ड, सुमन सिंह अजवान कोकलियाल गांव, राजेश कैंतुरा ग्राम धनचूला, पूर्व क्षेत्र पंचायुत सद्स्य श्रीमती रमा सजवाण, रा० ई० का० पुजारगांव में कार्यरत प्रवक्ता कमलेश सकलानी, सामाजिक कार्यकर्ता ऋषि राम सेमवाल, सुरेश बिष्ट, बिजेन्द्र सिंह बिष्ट, आनन्द सिंह कोठारी, मोहन सिंह, मनजीत सिंह, केदार सिंह, लालीराम, भूपेंद्र सिंह, राजेंद्र पुण्डीर आदि के साथ ही आदर्श के दादा जी श्री कृपाल सिंह पंवार व चाचा योगेन्द्र पंवार व रोहित बडोनी मौजूद रहे।

टिहरी गढ़वाल से मीरा डोगरा की रिपोर्ट __ 9837461255

पहाड़ दूरदर्शन न्यूज़

Leave a Comment

Will the middle class get relief from the first general budget of Modi 3.0?

चिन्यालीसौड़।।विकासखंड चिन्यालीसौड़ के कृषि विज्ञान केन्द्र में कार्यरत्त आउट सोर्स के माध्यम से कार्यरत ठेके श्रमिकों के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक प्रतिनिधि के उपस्थिति में संयुक्त बैठक हुई आयोजित ।

चिन्यालीसौड़।।विकासखंड चिन्यालीसौड़ के कृषि विज्ञान केन्द्र में कार्यरत्त आउट सोर्स के माध्यम से कार्यरत ठेके श्रमिकों के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक प्रतिनिधि के उपस्थिति में संयुक्त बैठक हुई आयोजित ।