Home » Uncategorized » जिंदगी पर भारी पड़ा रील का चस्का, बच्ची चिल्लाती रही मम्मी मम्मी और भागीरथी नदी में बह गई महिला

जिंदगी पर भारी पड़ा रील का चस्का, बच्ची चिल्लाती रही मम्मी मम्मी और भागीरथी नदी में बह गई महिला

उत्तरकाशी रील बनाने के चक्कर में जरा सी चूक आपकी जिंदगी पर भारी पड़ सकती है। उत्तरकाशी घूमने आई नेपाल मूल की एक महिला मर्णिका घाट में रील्स बनाने के चक्कर में भागीरथी नदी में बह गई। बताया जा रहा है कि रील बनाते समय युवती का पैर फिसला और युवती नदी की तेज धार में बह गई, जिस कारण हादसे में युवती की जान चली गई।

 

जानकारी के अनुसार नेपाली मूल की विशेषता (35) सोमवार को गंगा मंदिर मणिकर्णिका घाट पर गई थी। महिला नदी किनारे खतरनाक जगह पर खड़ी होकर वीडियो बना रही थी, तभी अचानक उसका संतुलन बिगड़ा और वह पानी में जा गिरी। आसपास मौजूद लोग जब तक कुछ कर पाते, वह नदी की तेज़ धारा में बह चुकी थी। हादसे के वक्त महिला की मासूम बच्ची ‘मम्मी-मम्मी… चिल्लाती रही। महिला का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।

सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया और एसडीआरएफ तथा स्थानीय पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर बड़े पैमाने पर खोज अभियान शुरू किया। हालांकि, समाचार लिखे जाने तक महिला का कोई सुराग नहीं मिल सका है। प्रशासन की ओर से चेतावनी दी गई है कि पर्यटक एवं स्थानीय नागरिक नदी किनारे या जोखिम भरे क्षेत्रों में अत्यधिक सतर्कता बरतें। सोशल मीडिया के लिए कंटेंट बनाते समय सुरक्षा नियमों की अनदेखी जानलेवा साबित हो सकती है। उत्तरकाशी प्रशासन और स्थानीय पुलिस महिला की सुरक्षित बरामदगी के लिए लगातार प्रयास कर रही है

Leave a Comment

Will the middle class get relief from the first general budget of Modi 3.0?