बड़कोट (उत्तरकाशी)
नगर पालिका के वार्ड नंबर 4 से एक नाबालिक लड़की लापता है।
बड़कोट थाना अध्यक्ष दीपक कठैत ने बताया कि लड़की का नाम अनुष्का है उम्र 7 वर्ष शिव मंदिर बड़कोट के पास रहती है जो आज शाम 6:00 बजे घर से बिना बताए कहीं चली गई है बहुत ढूंढने के बाद परिवार वालों ने बड़कोट थाने में सूचना दी इस पर तुरंत कार्यवाही करते हुए बड़कोट पुलिस ने खोजबीन जारी कर दी है ,साथ ही सभी से अपील की है कि यदि आपको यह बच्चे कहीं दिखाई देते हैं तो तुरंत थाना बड़कोट को संपर्क करें ।
रिपोर्ट: ऋतिका शाह